Chandauli news: आन कॉल एस्कॉर्ट सर्विस, बड़े सेक्स रैकेट का हो सकता है खुलासा।

Chandauli news: आन कॉल एस्कॉर्ट सर्विस, बड़े सेक्स रैकेट का हो सकता है खुलासा।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस की छानबीन में एक सेक्स रैकेट का मामला प्रकाश में आया है।

Chandauli news: आन कॉल एस्कॉर्ट सर्विस, बड़े सेक्स रैकेट का हो सकता है खुलासा।


किराए के मकान में सेक्स रैकेट ?

चंदौली पुलिस सोमवार की देर रात मढ़िया गांव में एक चोरी के मामले में जांच पड़ताल करने गयी हुई थी। पर पुलिस को मौके पर कुछ और ही नजारा मिला। उक्त मकान से पुलिस ने दो युवक और युवतियों को पकड़ा है। मामले में सेक्स रैकेट का अंदेशा जताया गया है। पकड़ी गई युवतियां बिहार राज्य के बताई जा रही है। अगर पुलिस सही है, तो एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: 11 हज़ार रेलकर्मी होंगे लाभान्वित।

Chandauli news: कांग्रेसियों ने कहा अपराधी बेलगाम।


सपा नेत्री के घर हुई थी चोरी

जानकारी के अनुसार मढ़िया गांव स्थित सपा नेत्री गार्गी सिंह पटेल की मकान में कुछ दिन पहले चोरों द्वारा लाखों की चोरी को अंजाम दिया गया था। पुलिस घटना की पर्दाफांस करने में जुटी हुई थी। इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि  मढ़िया स्थित गोपाल पटेल के घर मे बंगाल और बिहार राज्य के अनजान लोगों का आना जाना है। बहरहाल, शक होने पर जलीलपुर पुलिस, फोर्स के साथ उक्त मकान में जांच के लिए पहुंची। पर सामने का नज़ारा देख पुलिस टीम भौचक्का रह गयी। पुलिस ने मौके पर दो युवक और युवतियां को रंगरेलियां मनाते देखा।

Chandauli news: आन कॉल एस्कॉर्ट सर्विस, बड़े सेक्स रैकेट का हो सकता है खुलासा।

Chandauli news: आन कॉल एस्कॉर्ट सर्विस, बड़े सेक्स रैकेट का हो सकता है खुलासा।

आन कॉल एस्कॉर्ट सर्विस

शक के आधार पर पुलिस ने युवक और युवतियों को अपने कस्टडी में ले लिया। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई दोनों युवतियां बिहार राज्य के छपरा जिले की है। वहीं दोनों युवक, महाबलपुर और बंगाल से है।

Chandauli news: आन कॉल एस्कॉर्ट सर्विस, बड़े सेक्स रैकेट का हो सकता है खुलासा।

Chandauli news: आन कॉल एस्कॉर्ट सर्विस, बड़े सेक्स रैकेट का हो सकता है खुलासा।

Chandauli news: आन कॉल एस्कॉर्ट सर्विस, बड़े सेक्स रैकेट का हो सकता है खुलासा।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यहां बंगाल और बिहार से लड़कियां लाई जाती है और आन कॉल बनारस में गंगा घाट के किनारे के होटलों में भेजी जाती है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी है। इस मामले में पीडीडीयू नगर के सीओ आशुतोष ने आन कॉल एस्कॉर्ट सर्विस की बात बताई। उन्होंने बताया मामला कॉल गर्ल से संबंधित है। फोन से डील होती थी। वहीं मामले में मकान मालिक की संलिप्तता की भी जांच हो रही है। उन्होंने बताया फिलहाल पूछताछ जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top