Chandauli news: विकसित भारत का संकल्प, 142 युवाओं को मिला रोजगार।

Chandauli news: विकसित भारत का संकल्प, 142 युवाओं को मिला रोजगार।

0

CHANDAULI: चंदौली में आयोजित रोज़गार मेले में कुल 142 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर मिला।

Chandauli news: विकसित भारत का संकल्प, 142 युवाओं को मिला रोजगार।

बृहद रोजगार मेले का आयोजन

Chandauli news: विकसित भारत का संकल्प, 142 युवाओं को मिला रोजगार।

Chandauli news: विकसित भारत का संकल्प, 142 युवाओं को मिला रोजगार।


चंदौली जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ, के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय चंदौली एवं बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय भुडकुडा बबुरी के संयुक्त तत्वाधान में 21 अगस्त यानी आज, एकदिवसीय बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया।


Chandauli news: विकसित भारत का संकल्प, 142 युवाओं को मिला रोजगार।



CHANDAULI NEWS: ALSO READ




142 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर

इस रोजगार मेले में गीगा कार्पसोल द्वारा 20. शिव एच0 आर0 सल्यूसन द्वारा 17, वाकरू इंटरनेशनल प्रा0लि0 द्वारा 12, एन0एस0डी0सी0 वाराणसी द्वारा 07, एल0आई0सी0 द्वारा 05, क्वेसकार्प द्वारा 09, पुखराज हेल्थकेयर द्वारा 14, नवभारत फर्टिलाइजर द्वारा 13, खेतिहर आर्गेनिक द्वारा 10, राकमैन इण्डस्ट्रीज द्वारा 05, शिवशक्ति एग्रोटेक लि0 द्वारा 15 और क्राप्टन ग्रेव्स द्वारा 15 सहित कुल 142 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया।

Chandauli news: विकसित भारत का संकल्प, 142 युवाओं को मिला रोजगार।

Chandauli news: विकसित भारत का संकल्प, 142 युवाओं को मिला रोजगार।


जनप्रतिनिधियों ने किया उत्साहवर्धन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि चकिया विधायक के प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह  द्वारा आये हुए अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही देश के निर्माण में उनके योगदान हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उनके द्वारा 2047 तक विकसित भारत के संकल्प में युवाओं की भुमिका पर प्रकास डाला गया। जिला रोजगार सहायता अधिकारी चन्दौली गिरीजेश कुमार गुप्ता द्वारा निजी व सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसरो के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया तथा उन्हें विभाग द्वारा आयोजित आगामी रोजगार मेलों में अपनी योग्यता अनुसार विभिन्न प्रतिभागी कम्पनियों में साक्षात्कार देने सम्बन्धी मार्गदर्शित किया गया। बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय भुडकुड़ा बबुरी के प्रबंधक उपेन्द्र सिंह बबलू  द्वारा प्रतिभागी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top