Chandauli news: ट्रेन से कटी सैकड़ों बत्तख, लूटने के लिए मची रही होड़।

Chandauli news: ट्रेन से कटी सैकड़ों बत्तख, लूटने के लिए मची रही होड़।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: जिले के सदर क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से सैकड़ों बत्तखों की मौत हो गयी।

Chandauli news: ट्रेन से कटी सैकड़ों बत्तख, लूटने के लिए मची रही होड़।

ट्रेन से कटी सैकड़ों बत्तख

जनपद के सदर क्षेत्र अंगर्गत हिनौता गांव के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आने से सैकड़ों बत्तखों की मौत हो गयी। बत्तख पालक आगे कुछ करता कि आज-पास मौजूद राहगीर, बच्चे तथा महिलाएं मृत बत्तख लेकर चलते बने। बताया जा रहा है कि बत्तख पालक का काफी नुकसान हुआ है। बत्तख पालन से ही पालक का परिवार चलता है।


Chandauli news: ट्रेन से कटी सैकड़ों बत्तख, लूटने के लिए मची रही होड़।

Chandauli news: ट्रेन से कटी सैकड़ों बत्तख, लूटने के लिए मची रही होड़।


बाल बाल बचा एक व्यक्ति


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: संभल जाओ या तो भरो जुर्माना।

Chandauli news: पुजारी का मिला शव, फैली सनसनी।

Chandauli news: महिला का शव मिलने से सनसनी।


जानकारी के अनुसार सदर क्षेत्र निवासी गोविंद सोनकर बत्तख पालन का कार्य करता है। इस कार्य से ही उसके परिवार का भरण-पोषण होता है। गोविंद ने अपनी बत्तखों को चराने के लिए एक व्यक्ति को काम पर रखा हुआ है, जो रोज़ बत्तखों को चराने का काम करता है। रोज़ाना की तरह उक्त व्यक्ति बत्तखों को लेकर हिनौता गांव समीप पानी मे बत्तख चरा रहा था। इस दौरान किन्ही कारणों से सभी बत्तख पानी से बाहर निकल आये और सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। बतकिस्मती से उसी वक़्त ट्रेन आ गयी और ट्रेन की चपेट में आने से सैकड़ों बत्तखों की मौत हो गयी। चरा रहे व्यक्ति ने कुछ बत्तखों को बचाने का प्रयास किया पर वह खुद ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बत्तखों की लूट मच गई और जिसे जो हाथ लगा वह लेकर चला गया। सूचना मिलने के बाद बत्तख पालक मौके पर पहुंचा और मौजूद मृत बत्तखों को अपने साथ ले गया। इस हादसे में बत्तख पालक के लाखों का नुकसान हुआ है और परिवार के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।


CONTACT US..



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top