Chandauli news: देखें वीडियो, व्यापारियों के जख्मों पर भाजपा नेता का मरहम।

Chandauli news: देखें वीडियो, व्यापारियों के जख्मों पर भाजपा नेता का मरहम।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: नगर पालिका के दुकानों की बेतहाशा किराया वृद्धि को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया।

Chandauli news: देखें वीडियो, व्यापारियों के जख्मों पर भाजपा नेता का मरहम।

मानक के विपरीत बढ़ाया किराया

Chandauli news: देखें वीडियो, व्यापारियों के जख्मों पर भाजपा नेता का मरहम।

Chandauli news: देखें वीडियो, व्यापारियों के जख्मों पर भाजपा नेता का मरहम।


पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय, पालिका द्वारा दुकानों का मानक के विपरीत किराया बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर स्थानीय नगरपालिका कार्यालय पर मंगलवार की सुबह, लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र के दुकानदारों ने धरना देना शुरू कर दिया। इस दौरान दुकानदार, पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जबकि आज ही पालिका बोर्ड की बैठक भी प्रस्तावित है।



बिना नोटिस बढ़ाया किराया

जानकारी के अनुसार नगरपालिका द्वारा 99 साल के रजिस्टर्ड लीज पर लिए गए लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र के दुकानों का किराया दुकानदारों को बिना किसी नोटिस के पालिका द्वारा बढ़ा दिया गया। समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों तथा दुकानदारों की इस बात की जानकारी हुई। फिर क्या था, दुकानदारों ने लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरुण सिंह के नेतृत्व में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दिता। सभी दुकानदार मंगलवार की सुबह से पालिका कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए। जबकि आज ही पालिका बोर्ड की बैठक भी प्रस्तावित है। धरनारत दुकानदार, लगातार पालिका विरोधी नारे भी लगा रहे हैं और बढ़ा किराया वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: बालक का मौत बना रहस्य।

Chandauli news: मौत का सफर।


किराया वापस नही हुआ तो आंदोलन

https://youtu.be/-NyFOxmwnSY?si=xexh_sB9rJFSulf5


इस बाबत धरने का नेतृत्व कर रहे तरुण ने बताया कि बिना किसी नोटिस के हम सभी के दुकानों का किराया पालिका बोर्ड ने बढ़ा दिया है, जो हमलोगों को मंजूर नहीं। हमलोगों का रजिस्टर्ड लीज है 99 साल का। ऐसे में बिना नोटिस के किराया बढ़ाना गलत है। यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका द्वारा हम दुकानदारों को कोई सुविधा भी नहीं देती। दुकान जर्जर हैं, हमलोग खुद मरम्मत करवा रहे हैं। हम दुकानदारों ने कई बार ज्ञापन दिया लेकिन कोई जबाब नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन पर जाना पड़ा है। ऐसे में जब तक बढ़ा किराया वापस नहीं होता है हमलोग आंदोलन करते रहेंगे।


भाजपा नेता का मरहम

इस दौरान मौके पर पहुंचें वरिष्ठ भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह ने बताया कि व्यापारियों का गुस्सा जायज है। सभी व्यापारी टैक्स भी भरते है। ऐसे में अचानक किराए में बढोत्तरी करने से सभी व्यापारी नाराज है। उन्होंने कहा कि दुकानें लेते समय पालिका ने जो अग्रीमेंट किया था उसपर कायम रहें, तथा किराए में वृद्धि करना ही है तो न्यूमन्तम परसेंटेज पर करें। उन्होंने आगे बताया कि पालिका बोर्ड को व्यापारियों के हित मे विचार करना चाहिए। साथ ही व्यापारियों को बिजली, पानी सहित अन्य सुविधा भी मुहैया करवानी चाहिये। उन्होंने भरोसा जताया कि पालिका के अधिकारी व्यापारियों की मांगों को मान लेंगे तथा आगे धरना-प्रदर्शन की नौबत नही आएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top