Chandauli news: स्कुल बस हादसे को प्रबंधक ने बताया गलत, जाने क्या है सच्चाई।

Chandauli news: स्कुल बस हादसे को प्रबंधक ने बताया गलत, जाने क्या है सच्चाई।

0

CHANDAULI: जनपद चंदौली में आज एक स्कूल बस नहर में पलटने से बच गया। हालाकि स्कुल प्रबंधक ने हादसे की बात को गलत बताया है

Chandauli news: स्कुल बस हादसे को प्रबंधक ने बताया गलत, जाने क्या है सच्चाई।




जिले में एक और स्कूल बस हादसा

Chandauli news: नहर में गिरने से बची स्कूल बस, लापरवाही या कुछ और।

Chandauli news: नहर में गिरने से बची स्कूल बस, लापरवाही या कुछ और।

Chandauli news: नहर में गिरने से बची स्कूल बस, लापरवाही या कुछ और।


खबर सुत्र के हवाले से, जिले के बलुआ क्षेत्र अंतर्गत मोहरगंज के समीप एक स्कूल बस, बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गया। उक्त बस, अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से जा टकराई। किस्मत से बस में सवार सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। फिलहाल, बस के अनियंत्रित होने की पीछे के कारणों का पता नही चला है। हादसे के बाद दूसरे बस से बच्चों को स्कूल भेजा गया।

Chandauli news: नहर में गिरने से बची स्कूल बस, लापरवाही या कुछ और।

Chandauli news: नहर में गिरने से बची स्कूल बस, लापरवाही या कुछ और।



CHANDAULI NEWS: ALSO READ





अचानक बस हुई अनियंत्रित

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के महुअर स्थित एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेने निकली हुई थी। बच्चों को लेने के दौरान मोहरगंज सेवढ़ी हुददुहीपुर के पास किन्ही कारणों से बस अनियंत्रित हो गयी और सीधे नहर पुलिया से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया। हालांकि, उक्त हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नही है। हादसे के बस चालक ने स्कूल प्रशासन को जानकारी दिया। मौके पर पहुंची दूसरी बस द्वारा बच्चों को स्कूल भेजा गया। बताया जा रहा है कि उक्त हादसे को लेकर बच्चों की अभिभावकों में खासा आक्रोश है।  वहीं इस बाबत स्कुल प्रबंधक ने बताया की हादसे की घटना गलत है। स्कुल बस खराब होने के कारण ड्राइवर ने स्कुल बस को साइड में रोका। ड्राइवर द्वारा स्कुल में सुचना दी गयी। तुरंत दूसरी बस से बच्चो को स्कुल लाया गया। दुर्घटना की बात निराधार है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top