Chandauli news: चंदौली पहुंचें अजय राय ने कहा- कमल का फूल सबसे बड़ी भूल।

Chandauli news: चंदौली पहुंचें अजय राय ने कहा- कमल का फूल सबसे बड़ी भूल।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पहुंचें यूपी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय, भाजपा पर हमलावर दिखें।

Chandauli news: चंदौली पहुंचें अजय राय ने कहा- कमल का फूल सबसे बड़ी भूल।

चंदौली पहुंचें अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय, बुधवार यानी आज चंदौली पहुंचें। जिले के डीडीयू स्टेशन के बाहर स्थित काली मंदिर के सामने कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने मां काली मंदिर में दर्शन-पूजन किया। जिसके बाद वे सैयदराजा स्थित शहीद स्मारक के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु रवाना हो गए। 


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: हत्यारोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़।

Chandauli news: बड़े सेक्स रैकेट का हो सकता है खुलासा।


भाजपा पर साधा निशाना

मुग़लसराय शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जनता, भाजपा के नितियो से कराह रही हैं। अब देश मे जबरदस्त बदलाव होने जा रहा है। जनता ने यह मान लिया कमल का फूल, बहुत बड़ी भूल थी। यह भूल अब नही दोहराना है। देश की जनता विकास चाहती है। धर्म जाति के चक्कर मे न पड़ जनता, महंगाई भ्रष्टाचार जुमलेबाजी से निजात चाहती है।


Chandauli news: चंदौली पहुंचें अजय राय ने कहा- कमल का फूल सबसे बड़ी भूल।

Chandauli news: चंदौली पहुंचें अजय राय ने कहा- कमल का फूल सबसे बड़ी भूल।

कांग्रेस पार्टी को कमज़ोर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुत निचले स्तर पर उतर आयी है। लोकतंत्र की हत्या करने के लिए भाजपा द्वारा नेताओं की ख़रीद फ़रोख़्त की जाती हैं। जो नेता नहीं झुके उनके ऊपर जांच एजेंसियों का अंकुश लगाया जाता हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को आर्थिक रूप से पूरी तरह चौपट करने के लिए आयकर विभाग का उपयोग किया जाता हैं।


विधानसभा चुनाव में हराने की बात

उन्होंने कहा कि यह, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और देश की जनता के लिए परीक्षा की घड़ी है। हम सबको मिलकर इस तानाशाही सरकार का न सिर्फ़ मुक़ाबला करना है बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसे पराजित कर लोकतंत्र की स्थापना करनी है। निश्चित तौर पर हम, इस परीक्षा में न सिर्फ़ सफल होंगे, बल्कि देश के हालात को बदलने में क़ामयाब होंगे।


Chandauli news: चंदौली पहुंचें अजय राय ने कहा- कमल का फूल सबसे बड़ी भूल।

Chandauli news: चंदौली पहुंचें अजय राय ने कहा- कमल का फूल सबसे बड़ी भूल।

Chandauli news: चंदौली पहुंचें अजय राय ने कहा- कमल का फूल सबसे बड़ी भूल।

भाजपा ने लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों पर प्रहार किया है। अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई, महंगाई एवं बेरोजगारी से आज हर वर्ग प्रताड़ित है। हमे विश्वास है कि आगामी विधानसभा में जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। भाजपा की यह तानाशाही प्रवृत्ति लोकतंत्र के आधार पर चुनावों का गला घोंटकर चीन व रूस जैसी व्यवस्था बनाने पर उतारू है। चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ही भाजपा सरकार काम कर रही है। राष्ट्र के विकास, जनहित और जनकल्याण से उनका कोई सरोकार नहीं। केंद्र सरकार घोटालेबाजों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती आई है, लेकिन हम इस विषय पर चुप नहीं बैठेंगे। महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा को लेकर भाजपा के वादे और इरादे दोनों ही खोखले साबित हुए हैं। इस अहंकारी सरकार के हर अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध हम निर्भीक होकर डट कर खड़े रहेंगे। अपराधी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं लेकिन देश व प्रदेश की भाजपा सरकार लाचार नजर आ रही है।


कार्यक्रम मे मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आनंद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, दशरथ चौहान, विजय गुप्ता, राकेश सिंह, संजय मिश्रा, कमरुल बारी,तारिक अब्बास, डा.नंदलाल गुप्ता,ट्रिजा एलियट, हम्मीर शाह जायसवाल,नेहाल अख्तर, रामसेवक पटेल, राकेश राज, धर्मवीर, राकेश चौधरी, रमेश पांडेय, मो•नईम,हंसराज शर्मा, उषा यादव,संगीता सिंह, बाबूलाल, ऋषि दयाल,मोहन गुप्ता,शिवधार राम, भगवान दास, इमरान आलम, शाबिर राईन, मनीष पासवान, राजकुमार गोंड ,अजीत गिरी,गनेश प्रसाद गार्ड, मेवालाल पटेल, इसरार कुरैसी,मनोज यादव, कन्हैया मोदनवाल, रुपेश चौहान, आशू जायसवाल, बिल्लू पाहवा आदि सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे।


ABOUT US/CONTACT US


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top