UPDATE CHANDAULI NEWS: जिले में एकबार फिर से धीना थाना क्षेत्र में हुए अजय प्रजापति हत्याकांड मामला गरमाता दिख रहा है।
गरमाया अजय प्रजापति हत्याकांड मामला
बीते 6 जुलाई को हुए अजय प्रजापति हत्याकांड मामला एक बात फिर से सुर्खियों में है। पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि घटना का एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। इससे नाराज भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिले के सकलडीहा तहसील में धरना व प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के सामने अपनी मांगे रखी।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: वसूला गया 5 लाख से अधिक।
Chandauli news: सादे वर्दी में इस थाने में पहुंचें एसपी।
तीसरे आरोपी को किया जाए गिरफ्तार
भाकपा माले जिला कमेटी का मेंबर व ऑल इंडिया किसान महासभा का जिलाध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने बताया कि बीते 6 जुलाई को अजय प्रजापति की फावड़े से हत्या कर दी गयी। घटना को एक महीना बीतने को आया पर अभी भी हत्याकांड के तीसरे आरोपी, आज तक गिरफ्तार नही हुआ। उन्होंने बताया कि घटना के तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी, अजय प्रजापति की विधवा, मंशा देवी को सरकारी नौकरी, जीवन-यापन व बच्चों की परवरिश के लिए 50 लाख मुआवजा और जिस जमीन को लेकर ये पूरी वारदात हुई, उस जमीन का सही नापी करवा कर बाउंड्रीवाल करवाने की मांग को लेकर और सवालों के जवाब मांगने सभी सकलडीहा एसडीएम से मिलने आये है। उन्होंने चेताते हुए बताया कि अगर उनजे सवालों का जवाब नही मिला तो आगे सभी डीएम का घेराव करने को बाध्य होंगे।
जाने पूर्व की घटना
आपको बता दें कि शनिवार यानी 6 जुलाई की सुबह, अजय प्रजापति अपने निजी जमीन पर निर्माण कार्य मे लगा हुआ था। आरोप है कि उसी वक़्त विपक्षी (नामजद अभियुक्त) मौके पर पहुंचे और जमीन पर रास्ता छोड़ने का मांग किया। अजय ने मना किया तो विपक्षियों द्वारा अजय को बुरी तरह से पीटा गया और एक अभियुक्त ने फावड़े से अजय के सिर पर वार कर दिया जिससे अजय, लहूलुहान अवस्था मे मौके पर ही मूर्छित हो गया। गंभीर रूप से घायल अजय को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलहाल, तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है।