Chandauli news: चंदौली पुलिस का शिकंजा, 11 पर हिस्ट्रीशीटर की कार्यवाई।

Chandauli news: चंदौली पुलिस का शिकंजा, 11 पर हिस्ट्रीशीटर की कार्यवाई।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसने का काम किया है।

Chandauli news: चंदौली पुलिस का शिकंजा, 11 पर हिस्ट्रीशीटर की कार्यवाई।

दहशत का पर्याय बने बदमाशों पर कार्यवाई

जनपद चंदौली में दहशत का पर्याय बने बदमाशों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई छेड़ दिया है। जिले की विभिन्न थानों के 11 बदमाशों का आपराधिक इतिहास देखते हुए उनके हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ निगरानी भी पुलिस ने शुरू कर दी है। क्षेत्र में बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों व आपराध मे सक्रियता की भी जांच कराई जा रही है। ताकि, कोई भी हिस्ट्रीशीटर नई वारदात को अंजाम न दे पाए। अपराध में लिप्त अपराधियों को देखते हुए पुलिस ने अब नये सिरे से अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। थानें के अपराधियों का रिकार्ड खंगालकर उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने व गैंगस्टर आदि कार्रवाई की जा रही है।


Chandauli news: चंदौली पुलिस का शिकंजा, 11 पर हिस्ट्रीशीटर की कार्यवाई।

Chandauli news: चंदौली पुलिस का शिकंजा, 11 पर हिस्ट्रीशीटर की कार्यवाई।



CHANDAULI NEWS: ALSO READ



अपराध पर अंकुश लगाना उद्देश्य

एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सैयदराजा, धीना, मुगलसराय, चकिया, चकरघट्टा, शहाबगंज और थाना बलुआ द्वारा ल क्षेत्र में चोरी, लूट, डकैती, गौ-तस्करी, खनन माफिया, व भू-माफिया आदि प्रकार के अपराध करने वालो के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये कुल 11 सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी।


Chandauli news: चंदौली पुलिस का शिकंजा, 11 पर हिस्ट्रीशीटर की कार्यवाई।

Chandauli news: चंदौली पुलिस का शिकंजा, 11 पर हिस्ट्रीशीटर की कार्यवाई।

Chandauli news: चंदौली पुलिस का शिकंजा, 11 पर हिस्ट्रीशीटर की कार्यवाई।


थाना सैयदराजा

राहुल यादव, पुत्र रामसहारे यादव, निवासी ग्राम फेसुड़ा, थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली।

अपराध: डकैती डालना।


थाना धीना

अभिषेक मौर्या उर्फ अभिमन्यु, पुत्र यशवन्त मौर्या, निवासी ग्राम मांगलपुर, थाना धीना, जनपद चन्दौली।

अपराध: लूट कारित करना।


थाना मुगलसराय

मोती सोनकर, पुत्र सोवा सोनकर, निवासी सतपोखरी, (सोनकर बस्ती) थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली।

अपराध:  चोरी करना।


छोटेलाल उर्फ छोटक सोनकर, पुत्र रामलाल सोनकर, नि0 दुलहीपुर, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली।

अपराध: चोरी करना।


थाना चकिया

बूल्लू बिन्द, पुत्र रामआधार बिन्द, निवासी ग्राम छित्तमपुर, थाना चकिया, जनपद चन्दौली।

अपराध: खनन माफिया।


थाना शहाबगंज

मंजय राम, पुत्र श्रवण राम, निवासी ग्राम केराडीह, थाना शहाबगंज, जनपद चन्दौली।

अपराध: गौ-तस्करी करना।

सूरज चौहान, पुत्र नखडू, निवासी ग्राम केराडीह, थाना शहाबगंज, जनपद चन्दौली।

अपराध: गौ-तस्करी करना।

साहब सिंह, पुत्र रामआसरे चौहान, निवासी ग्राम अटरौल, थाना शहाबगंज, जनपद चन्दौली।

अपराध: गौ-तस्करी करना।


थाना बलुआ

चन्द्रशेखर गुप्ता, पुत्र लक्ष्मण गुप्ता, निवासी ग्राम विसापर, थाना बलुआ, जनपद चन्दौली।

अपराध: चोरी करना।


थाना चकरघट्टा

सदानन्द, पुत्र शिवनायक, निवासी ग्राम देवदत्तपुर, थाना चकरघट्टा, जनपद चन्दौली।

अपराध: भू-माफिया।

रामजी यादव, पुत्र जयराम यादव, निवासी ग्राम मझगांई, थाना चकरघट्टा, जनपद चन्दौली।

अपराध: भू-माफिया।


पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि उपरोक्त अपराधी, अपने कृत्यों से समाज में भय एवं आतंक का माहौल बनाकर आम जनता को आतंकित तथा भयभीत करते हैं। साथ ही साथ चोरी, लूट, डकैती, गौ-तस्करी, खनन इत्यादि कृत्यों से अपने भौतिक, आर्थिक एवं दुनियाबी लाभ के लिए धन अर्जित करते है। इनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गई है। इन बदमाशों की क्षेत्र में सक्रियता पर भी पुलिस की बराबर नजर है। उनकी अन्य़ गतिविधियों आदि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top