Chandauli news: (VIDEO) डायल 112 को लेकर DIG का मास्टर प्लान, जनता को सहूलियत।

Chandauli news: (VIDEO) डायल 112 को लेकर DIG का मास्टर प्लान, जनता को सहूलियत।

0

जनपद चंदौली पहुंचें डीआईजी वाराणसी द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। इस दौरान डीआईजी ने एसपी सहित संबंधित पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डायल 112 को लेकर DIG का मास्टर प्लान, जनता को सहूलियत।

डायल 112 के डाटा पर वर्क


READ HERE TOO: Chandauli news: (Video) छह साल की बच्ची के साथ रेप का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार।


चंदौली पहुंचें डीआईजी डॉ0 ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद के डायल 112 को और बेहतर किया जाना चाहिए और जिले के सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी डायल 112 के डाटा पर रोज काम करें। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में 112 में जो भी सूचनाएं आती है, पुलिस उन सूचनाओं का समीक्षा करें। उक्त सूचना में जो अपराध पंजीकृत करने लायक है उसमे तत्काल मकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए।



जानकारी देतें डीआईजी



जनता को मिलेगी राहत

डीआईजी डॉ0 ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अगर डायल 112 पर फोकस किया जाए तो अपने आप ही जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी कोई घटना या दुर्घटना होती है तो लोग तत्काल 112 डायल कर सूचना देते है। सूचना के 10 मिनट के अंदर डायल 112 मौके पर पहुंच जाती है। उन्होंने बताया कि डायल 112 पर ही उनका जोर रहेगा और 112 द्वारा दिये गए डाटा का पुलिस समीक्षा करेगी तथा आवश्यकता अनुसार कार्यवाही करेगी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top