चंदौली। VIDEO: केंद्रीय मंत्री अब नही करते 4 सौ पार की बात, जाने सपा विधायक ने क्यों कही ये बात।

चंदौली। VIDEO: केंद्रीय मंत्री अब नही करते 4 सौ पार की बात, जाने सपा विधायक ने क्यों कही ये बात।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS

चंदौली में बीते दिनों नामंकन के दौरान सपा गठबंधन प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी डॉ0 महेन्द्रनाथ पांडेय पर दबंगई का आरोप लगाया था। इस बाबत समाजवादी पार्टी अब एक्शन लेने की मूड में है।
Loksabha election 2024,

 आचार संहिता उल्लंघन का आरोप


RR MEMORIAL HOSPITAL, ALINAGAR


READ HERE TOO: चंदौली। लोकसभा चुनाव: चुनाव प्रेक्षक ने कही ये बात, सुझाव व शिकायत के लिए यहां करें संपर्क।


आपको बता दें कि बीते दिनों सपा गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह, नामांकन करने पहुंचें हुए थे। नामंकन करने के बाद वह मीडिया से रूबरू हुए और भाजपा प्रत्याशी डॉ0 महेन्द्रनाथ पांडेय पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि वह अपना नामांकन दाखिल कर रहें थे कि भाजपा प्रत्याशी डॉ0 महेन्द्रनाथ पांडेय डीएम के पास पहुंचें और नामांकन का एक सेट डीएम के हाथों थमा दिया। अभी भी ये बात जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।


READ HERE TOO: चंदौली। VIDEO: वीरेंद्र सिंह ने किया नामंकन, पीएम का उदाहरण देते हुए केंद्रीय मंत्री पर लगाया बड़ा आरोप।



चंदौली समाचार,


सपा विधायक ने कही ये बात


जानकारी देतें सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह


इस संबंध में जानकारी देते हुए सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में समाजवादी पार्टी द्वारा कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया जब पीएम नरेंद्र मोदी अपने नामांकन के लिए बाहर इंतजार कर सकतें है तो केंद्रीय मंत्री क्यों नही ? उन्होंने दिल्ली सीएम के जेल से निकलने के बाबत अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि उनके बाहर निकलने से जरूर इस चुनाव में खासा फर्क पड़ेगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top