Lok sabha Election 2024: शिकायत या सुझाव के लिए इन नंबरों पर करें कॉल।

Lok sabha Election 2024: शिकायत या सुझाव के लिए इन नंबरों पर करें कॉल।

0

जनपद चंदौली के उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया गई कि जिले में निर्वाचन संबंधित शिकायत, समस्या और सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Loksabha Election 2024: शिकायत या सुझाव के लिए इन नंबरों पर करें कॉल।

24 घंटे क्रियाशील है कंट्रोल रूम नंबर


CHANDRA DENTAL CLINIC, MUGHALSARAI


READ HERE TOO: Update Chandauli: VIDEO: डायग्नोस्टिक सेंटर पर बड़ी कार्यवाही, किया सील।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने अवगत कराया है कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन की घोषणा से ही जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श आचार्य संहिता के प्रभावी अनुपालन के लिए जनपद में कलेक्ट्रेट चंदौली स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे के लिए क्रियाशील कर दिया गया है जिसका नंबर 05412- 262177 और टोल फ्री नंबर 1950 है।





RR MEMORIAL HOSPITAL, ALINAGAR


कंट्रोल रूम प्रभारी

कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकार श्वेता सिंह (उपायुक्त उद्योग स्वतः रोजगार) चंदौली। मो0 नं0- 8317084514।


सहायक प्रभारी अधिकारी का नाम व मो0 नंबर


1- सी0डी0पी0ओ0  सदर, चंदौली।
    
    मो0: 9415685947, 7897353382

2- सी0डी0पी0ओ0  नियामताबाद, चंदौली।
    
    मो0 9450845746, 6394915697

3- सी0डी0पी0ओ0  सकलडीहा, चंदौली।
   
    मो0 9125564149, 9415635601

4- सी0डी0पी0ओ0  धानापुर, चंदौली।
    
    मो0 9454255425, 9696721585



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top