चंदौली। लोकसभा चुनाव: चुनाव प्रेक्षक ने कही ये बात, सुझाव व शिकायत के लिए यहां करें संपर्क।

चंदौली। लोकसभा चुनाव: चुनाव प्रेक्षक ने कही ये बात, सुझाव व शिकायत के लिए यहां करें संपर्क।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS

जनपद चंदौली में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव प्रेक्षक का आगमन हो चुका है। राजनीतिक दल सहित आम लोग भी किसी भी सुझाव व शिकायत के लिए उनसे मुलाकात कर सकते है।

Loksabha election 2024,chandauli,

यहां होगी मुलाकात


RR MEMORIAL HOSPITAL, ALINAGAR


READ HERE TOO: चंदौली। VIDEO: गठबंधन प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप।


चंदौली लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र चंदौली (76) के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सिंधु बी. रूपेश (IAS 2011) का जनपद में आगमन हो चुका है। इनका प्रवास, ऑफिसर रेस्ट हाऊस,सोन भवन (डीआरएम ऑफिस के सामने) में है।


READ HERE TOO: चंदौली। VIDEO: केंद्रीय मंत्री का अखिलेश और राहुल पर तंज, कहें इन दो लड़कों की बयानों का जवाब जनता देगी।


चंदौली समाचार,

इस नंबर पर कर सकते है संपर्क

जनपद का कोई भी नागरिक, प्रत्याशी, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी लोक सभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं निर्वाचन संबंधी अन्य समस्या, शिकायत, सुझाव के लिए मोबाइल नंबर (8922888978) पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही निर्धारित विजिटिंग आवर में मुलाकात कर अपनी बात रख सकते हैं।


प्रेक्षक ने कही ये बात

मिलने का समय दिन में 11 बजे से 12 बजे तक है। प्रेक्षक महोदया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व आदर्श आचार संहिता के अनुरूप जनपद चंदौली में लोक सभा चुनाव संपन्न होगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top