चंदौली। आखिर क्यों चंदौली और बिहार पुलिस को करनी पड़ी जॉइंट मीटिंग, पढ़ें पूरी खबर।

चंदौली। आखिर क्यों चंदौली और बिहार पुलिस को करनी पड़ी जॉइंट मीटिंग, पढ़ें पूरी खबर।

0

दो राज्यों के पुलिस की मीटिंग

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चंदौली पुलिस ने बिहार राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त मीटिंग की। इस दौरान बिहार राज्य के बार्डर के आस पास के क्रियाशील अपराधियों तथा तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाने पर चर्चा की गई।

Chandauli police,bihar police,लोकसभा चुनाव,

अपराधियों को लेकर प्रशासन सख्त


RR MEMORIAL HOSPITAL, ALINAGAR


READ HERE TOO: चंदौली। लोगों के घर पहुंचने वाली चिट्ठी पर होगी वोट देने की अपील, घर-घर देगी दस्तक।


एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न करवाने, अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी व कठोर कार्यवाही किये जाने के मद्देनज़र आज थाना सैयदराजा के परिसर में थाना सैयदराजा, थाना कन्दवा, थाना इलिया व बार्डर बिहार राज्य के थानें भभुआ, मोहनिया, चाँद के प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा  बिहार राज्य के बार्डर के आस पास के क्रियाशील अपराधियों तथा तस्करों के विरुद्ध उनके विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु आपस में बैठकर सामूहिक मीटिंग आहूत की गयी।


READ HERE TOO: चंदौली। सड़क चौड़ीकरण: व्यापारिक हितों को लेकर कोतवाली में हुई चर्चा।



Chandauli news,

दो राज्यों की पुलिस ने बनाई रणनीति

मीटिंग में दोनों राज्यों की अधिकारियों द्वारा अपराधियों तथा तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु आपस में बातचीत कर आवश्यक रणनीति बनायी गयी। 


मीटिंग में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी


1. विजय कुमार, एसडीएम, भभुआ, बिहार।

2. राकेश कुमार सिंह, एसडीएम, मोहनिया, बिहार।

3. शिवशंकर कुमार, एसडीपीओ, भभुआ, बिहार।

4. दिलीप कुमार, एसडीपीओ, मोहनिया, बिहार।

5. आयुश अनन्त, एआरओ बिहार

6. डीसीएलआर, भभुआ, बिहार।

7. राजीव रंजन सिंह, प्रभारी निरीक्षक दुर्गावती, बिहार।

8. रामा कुमार, एडिशन एसएचओ, चांद, बिहार।

9. मनोज कुमार, सीआई, चाँद, बिहार।

10. सत्यनारायण मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, सैयदराजा, चंदौली।

11. सलिल स्वरुप, आदर्श प्रभारी निरीक्षक, कन्दवा, चंदौली।

12. हरिश्चन्द्र सरोज, प्रभारी निरीक्षक, इलिया, चंदौली।

13. दीपक कुमार पाल, चौकी प्रभारी रामपुर, इलिया, चन्दौली।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top