चंदौली। VIDEO: बसपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, दूसरे दिन इतने लोगों ने लिया फार्म।

चंदौली। VIDEO: बसपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, दूसरे दिन इतने लोगों ने लिया फार्म।

0

बसपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

जनपद चंदौली में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्या ने नामांकन किया। वहीं दूसरे दिन कुल पांच लोगों द्वारा नामांकन फार्म खरीदा गया। 

Loksabha election 2024,chandauli news,

दो दिनों में 30 लोगों ने लिया फार्म


RR MEMORIAL HOSPITAL, ALINAGAR


READ HERE TOO: चंदौली। पहले किया छेड़खानी, फिर वीडियो वायरल करने का दिया धमकी-गिरफ्तार।


चंदौली लोकसभा क्षेत्र (76) में सातवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है। उक्त नामांकन प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी। मंगलवार को नामांकन के पहले दिन कोई भी नामांकन नही हुआ था। दूसरे दिन यानी आज, बसपा प्रत्याशी द्वारा सबसे पहले नामांकन किया गया। आपको बता दें कि दो दिनों में सपा, भाजपा सहित कुल 30 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदा है।


READ HERE TOO: चंदौली। VIDEO: व्यक्ति की संदिग्ध मौत, हत्या या कुछ और-जांच में जुटी पुलिस।


लोकसभा चुनाव 2024,चंदौली,

दूसरे दिन फार्म लेने वालों की सूची



1. देवारू (निर्दल) 

2. संतोष कुमार   (बहुजन मुक्ति पार्टी)

3. अरविंद कुमार पटेल (सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी)

4. बब्बन सिंह (बहुजन समाज पार्टी) ओमप्रकाश प्राप्तकर्ता 

5. रजनीश कुमार (निर्दल)


पहले दिन इन्होंने लिया था फार्म


1. श्री राम गोबिंद प्रजापति  (समझदार पार्टी) 

2. श्री गोपाल (इंडिपेंडेंट पार्टी)

3. श्री रविशंकर (इंडिपेंडेंट पार्टी)

4. श्री संजय कुमार सिंह (जय हिन्द नेशनल पार्टी)

5. श्री सर्वेश कुशवाहा (भारतीय जनता पार्टी) प्राप्तकर्ता 

6. श्री जवाहर (प्रगतिशील मानव समाज पार्टी)

7. उर्मिला(इंडिपेंडेंट पार्टी)

8. श्री लियाकत अली (इंडिपेंडेंट पार्टी)

9. श्री सोभनाथ (भागीदारी पार्टी P)

10. श्री हेमंत कुशवाहा (जय भारत समता पार्टी)

11. श्री दिलीप कुमार सिंह (भारतीय जवान पार्टी)

12. श्री मदन लाल कुशवाहा (निर्दल)

13. श्री लक्ष्मन सिंह (निर्दल)

14. श्री लक्ष्मी नारायण मिश्र (जनता राज पार्टी)

15. श्री दया शंकर सिंह (समाजवादी पार्टी) प्राप्तकर्ता

16. श्री मृत्युंजय पांडेय (परशुराम रेजीडेंट पार्टी) 

17. श्री नागेंद्र पांडेय (राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी)

18. श्री  द्वीपेंद्र कुमार सिंह (राष्ट्रीय संचार दल)

19. श्री सत्येन्द्र (बहुजन समाज पार्टी) 

20. श्री राकेश विश्वकर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी)

21. श्री मुरली धर श्रीवस्तव (लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी)

22. श्री पदमा किन्नर (इंडियन नेशनल समाज पार्टी)

23. श्री अनमोल सिंह (निर्दल)

24. श्री कपिलदेव यादव  (निर्दल)

25. श्री सुजीत कुमार मिश्र (समाज विकास क्रांति पार्टी)


डीएम ने कही ये बात

जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया कि आज मंगलवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के साथ ही चंदौली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नाम निर्देशन करने का अन्तिम 14 मई, 2024 दिन मंगलवार, नाम निर्देशन की समीक्षा का अन्तिम 15 मई, 2024 दिन बुधवार, अभ्यर्थिताए वापस लेने का अन्तिम 17 मई, 2024 दिन शुक्रवार को अपराह्न 3:00 से पूर्व, मतदान का 01 जून, 2024 दिन शनिवार को पूर्वाह्न 7:00 से सायं 6:00 तक तथा मतगणना 04 जून, 2024 दिन मंगलवार को होगी। उन्होंने बताया कि 11 मई को द्वितीय शनिवार और 12 मई को रविवार, लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top