चंदौली। डीपी एक्ट में 4 को कठोर सजा, विवाहिता को गवानी पड़ी थी जान।

चंदौली। डीपी एक्ट में 4 को कठोर सजा, विवाहिता को गवानी पड़ी थी जान।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS

चंदौली के अपर सत्र न्यायाधीश ने डीपी एक्ट के मामले में अपना फैसला सुना दिया है। मामले के 4 आरोपियों को कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है।

डीपी एक्ट,आरोपियों को सजा,

विवाहिता ने किया था आत्महत्या


RR MEMORIAL HOSPITAL, ALINAGAR


READ HERE TOO: चन्दौली। VIDEO: जिले में 22 और 24 मई को होगा मतदान, जाने कौन कर सकेंगे वोट।


मामला, जिले के बलुआ थाना क्षेत्र का है जहां बीते 30 जून 2020 को 4 लोगों के खिलाफ डीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि विवाहिता के साथ उसके पति व ससुरालजन द्वारा दहेज की मांग किया गया व उसके साथ क्रूरता किया गया था। विवश होकर विवाहिता ने आत्महत्या कर लिया था।


READ HERE TOO: चंदौली। सियालदह अजमेर एक्सप्रेस से मानव तस्कर गिरफ्तार, 4 बच्चों को किया गया रेस्क्यू।


Chandauli samachar,

प्रभावी पैरवी से मिली सजा

थाना बलुआ में उक्त पंजीकृत अभियोग में मॉनिटरिंग सेल व विशेष लोक अभियोजक अवधेश कुमार पाण्डेय (एडीजीसी) व थाना बलुआ के पैरोकार का0 धीरज कुमार की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप आज यानी 21 मई को चंदौली न्यायालय के पीठासीन अधिकारी-श्याम बाबू (अपर सत्र न्यायाधीश/FTC-I)  द्वारा दोषी 1 अभियुक्त को 4 वर्ष का कठोर कारावास तथा बाकी अन्य तीन अभियुक्तों को 3-3 वर्ष का कठोर कारावास की सजा सुनाई गई साथ ही दोषियों को 5-5 हज़ार रुपये का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड न अदा करनें पर 10-10 दिन का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top