VIDEO: चंदौली। बस एक किल्क में पढ़ें चंदौली जनपद की प्रमुख खबरें।

VIDEO: चंदौली। बस एक किल्क में पढ़ें चंदौली जनपद की प्रमुख खबरें।

0

जनपद चंदौली की प्रमुख खबरें

चंदौली न्यूज़ बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज हम आपसे से सांझा करने जा रहें है चंदौली में आज की कुछ प्रमुख खबरें जिसमे क्राइम, एक्सीडेंट, राजनीतिक आदि खबरें शामिल है।


Chandauli news,chandauli crime,chandauli accident,political news,

भारी मात्रा में गांजे के साथ शातिर गिरफ्तार

बबासीर,

Yoga,

Chandauli news,chandauli crime,chandauli accident,political news,


चंदौली के मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुग़लसराय के साहूपुरी मोड़ के पास एक व्यक्ति को करीब 1 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सूरज सेठ उर्फ बाबू है जो कि रामनगर, वाराणसी का रहने वाला है। बताया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गई।



4 गैंगस्टर एक्ट के वांछित सहित 15 पर कार्यवाही


अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चंदौली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। जिले की मुग़लसराय, सदर, चकिया, इलिया और धानापुर पुलिस द्वारा 4 गैंगस्टर एक्ट के वांछित सहित 15 वारंटियों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। एसपी डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।



अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Chandauli news,chandauli crime,chandauli accident,political news,

जिले की मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कस्बा मुगलसराय से दो व्यक्तियों को देशी और अंग्रेजी शराब के पाउच के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम महेंद्र पासवान और बजरंगी पासवान है जिनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।





Chandauli dentist,

Chandauli hospitals,


सेवा के कार्यों में भी आगे चन्दौली पुलिस

Chandauli news,chandauli crime,chandauli accident,political news,

सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, चंदौली में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया है। उक्त रक्तदान शिविर में भुपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी के इस कार्य की सराहना व उत्साहवर्धन करते हुए 01 दिवस का रिवार्ड लिव प्रदान किया गया।



करोड़ों रुपयों की शराब का हुआ विनष्टीकरण


जानकारी देतें सीओ सदर रामबीर सिंह

एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद में माल निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम रविवार को थाना सैयदराजा द्वारा कुल 56 अभियोगों में जब्त/बरामद अवैध देशी शराब, अंग्रेजी शराब, कच्ची शराब तथा बीयर मात्रा करीब 30,000 (तीस हजार) लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ 80 लाख रूपए को न्यायालय मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट जनपद चंदौली के आदेश के अनुक्रम में विनष्ट किया गया। 


पुलिस लाइन में मनाई गई गांधी जयंती

Chandauli news,chandauli crime,chandauli accident,political news,

सोमवार को चंदौली स्थित पुलिस लाइन सहित समस्त कार्यालय व थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वीं जयंती मनाई गई। एसपी डा0 अनिल कुमार द्वारा पुलिस लाईन चन्दौली में ध्वजारोहण व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण करते हुए सलामी उपरांत सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र तथा उनके द्वारा दिखाये गये सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने, उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया। 


बलुआ पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

Chandauli news,chandauli crime,chandauli accident,political news,

चंदौली के बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्कर जगदीश सिंह को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से करीब 1 किलों 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बिहार से गांजा लाकर उसे झोले में रखकर चंदौली में बेचने का काम करता है। बताया अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।


तीन शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार

Chandauli news,chandauli crime,chandauli accident,political news,

जिले की चकरघट्टा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पिथरौरा के पास से 03 पशु तस्करों को पैदल क्रूरतापूर्ण तरीके से बांध मारते पीटते वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे 14 राशि गोवंश के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम महेंद्र निवासी सोनभद्र, सुशील निवासी सोनभद्र और छोटेलाल निवासी चंदौली है जिनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।


एसपी सहित अन्य अधिकारी ने किया रक्तदान


रक्तदान करते एसपी समेत अन्य अधिकारी


रक्तदान के बाबत एसपी का वक्तव्य

सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर रक्तदान के लिए शुरू हुए अभियान का पहला शिविर क्षेत्राधिकारी कार्यालय पीडीडीयू नगर में आयोजित हुआ। जिसमे एसपी डा0 अनिल कुमार, एसडीएम पीडीडीयू नगर, सीओ पीडीडीयू नगर, सीओ क्राइम/लाइन, प्रभारी निरीक्षक बबुरी, थानाध्यक्ष महिला थाना, उ0नि0 व आरक्षियों व जागरूक व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। समस्त रक्तदाताओं को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति-पत्र तथा पुलिस कर्मियों को इसके साथ ही एक दिवस का रिवार्ड लिव दिया गया।


चलती ट्रक बनी आग का गोला


आग बुझाती फायर ब्रिगेड की टीम

चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर बिहार की ओर जा रही एक कोयला लदी चलती ट्रक में अचानक आग लग गयी। ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायरब्रिगेड की मदद से जल्द आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर समय पर नही कूदते तो बड़ा हादसा हो सकता था।


जीआरपी ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

Chandauli news,chandauli crime,chandauli accident,political news,

चंदौली के डीडीयू जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्टेशन गहमर के पूर्वी छोर से एक शातिर चोर छट्ठू को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से चोरी की  ब्रांडेड मोबाइलें बरामद हुई जिनकी कीमत करीब 65 हज़ार आंका गया है। जीआरपी ने बताया कि अभियुक्त ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देता है तथा विधिक कार्यवाही जारी है।


चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

Chandauli news,chandauli crime,chandauli accident,political news,

चंदौली के अलीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत ताराजीवन पुर के समीप  चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। मृतक की शिनाख्त गाजीपुर जिले के भगिरत गांव निवासी 23 वर्षिय अभिषेक यादव के रूप में हुई है। अभिषेक प्रयागराज में डिफेंस की परीक्षा देकर वपास घर लौट रहा था।


प्रसिद्ध रेल यूनियन नेता ने थामा आप का दामन

Chandauli news,chandauli crime,chandauli accident,political news,

चंदौली में प्रसिद्ध रेल यूनियन नेता अशोक कुमार सिंह ने आप का दामन थाम लिया है। आप जिलाध्यक्ष संतोष पाठक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी की ओर से अशोक कुमार सिंह को मुगलसराय विधानसभा का अध्यक्ष के रूप में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है।  इस दौरान आप जिलाध्यक्ष ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top