VIDEO: चंदौली। 15 लाख कैश लेकर आखिर कहां जा रहा था व्यक्ति ? यहां से हुआ गिरफ्तार।

VIDEO: चंदौली। 15 लाख कैश लेकर आखिर कहां जा रहा था व्यक्ति ? यहां से हुआ गिरफ्तार।

0

लाखों रुपयों के साथ एक गिरफ्तार

चंदौली के डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने लाखों रुपये कैश के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम युवक से पूछताछ करने में जुटी है।


ddu grp,ddu rpf,

चेकिंग के दौरान मिली सफलता

Yoga,

बबासीर,

दरसअल, रेलवे में अपराध की रोकथाम के लिए डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान पीएफ संख्या 7/8 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। जवानों ने व्यक्ति की तलाशी ली तो व्यक्ति के पास मौजूद बैग से कुल 15 लाख 13 हज़ार रुपये बरामद हुआ। पैसों के बाबत कागजात दिखाने को कहा गया तो व्यक्ति कोई भी कागजात नही दिखा पाया जिसके बाद जवानों ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।





Chandauli hospitals,

Chandauli dentists,



गया से दिल्ली सप्लाई हो रही थी पैसा

मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हिमांशु बैस है जो कि मैनपुरी का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उक्त पैसा संभवत दो नंबर का है। अभियुक्त पैसों को लेकर गया से दिल्ली जा रहा था। बताया आयकर विभाग को सूचना देकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top