चंदौली। एक्शन में पुलिस, पिछले 24 घंटों में 05 गैंग के 11 लीडर व सदस्यों के विरुद्ध कार्यवाही।

चंदौली। एक्शन में पुलिस, पिछले 24 घंटों में 05 गैंग के 11 लीडर व सदस्यों के विरुद्ध कार्यवाही।

0

अपराधियों के विरुद्ध अभियान

चंदौली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों, चोरों, गौ तस्करों और मादक पदार्थ तस्करों आदि के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।


Chandauli crime news,chandauli police,

एसपी का है सख्त निर्देश

Yoga,

बबासीर,

दरसअल, एसपी डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए समस्त अधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। निर्देशों के अनुपालन में सारे अधिकारी और थाना प्रभारियों द्वारा लगातार ऐसे अपराधियों और अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सहित गैंगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही की जा रही है।


5 गैंग के लीडर/सदस्यों के विरुद्ध कार्यवाही

इसी क्रम में चंदौली पुलिस ने शनिवार को 05 गैंग के 11  लीडर व सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के कुल 05 अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही किया।


REED HERE TOO: VIDEO: चंदौली। बस एक क्लिक में पढ़े जिले की प्रमुख क्राइम खबरें, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।


Chandauli dentist,

Chandauli hospitals,


थाना नौगढ़ द्वारा की गई कार्यवाही

इस शातिर गैंग द्वारा गोवंश तथा गांजा तस्करी की जाती है। गैंग लीडर का नाम अमीरुद्दीन है जो कि ग्राम तोडी, थाना भगवानपुर, जनपद भभुआ बिहार का रहने वाला है। अभियुक्त का करीब आधा दर्जन आपराधिक इतिहास है।


गैंग सदस्य अनीश उर्फ अनीश शाह, निवासी बहुअरा, थाना राबर्टसगंज, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अभियुक्त का कुल तीन आपराधिक इतिहास है।


गैंग सदस्य शाबिर, निवासी ग्राम बहुअरा, थाना राबर्टसगंज, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अभियुक्त का दो आपराधिक इतिहास है।


READ HERE TOO: VIDEO: चंदौली। आखिर पुलिस कर्मी हर रोज क्यों कर रहें योगा, एसपी ने बताई वजह।


थाना अलीनगर द्वारा की गई कार्यवाही

इस शातिर गैंग द्वारा गोवंश की तस्करी की जाती है गैंग लीडर महताब, निवासी ग्राम कोखराज, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अभियुक्त का दो आपराधिक इतिहास दर्शाया गया है।


गैंग सदस्य अमन उर्फ पप्पू, निवासी ग्राम साह उर्फ पीपल गांव, थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अभियुक्त का दो आपराधिक इतिहास बताया गया है।


इस गैंग द्वारा गांजा की तस्करी की जाती है। गैंग लीडर शनि साहनी, निवासी ग्राम पियरोपुर, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ के विरुद्ध कार्यवाही की गई। दो आपराधिक इतिहास बताया गया है।


गैंग सदस्य पिन्टू साहनी, निवासी ग्राम पियरोपुर, थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अभियुक्त का दो आपराधिक इतिहास बताया गया है।


थाना कन्दवा द्वारा की गई कार्यवाही

इस गैंग द्वारा गोंवंश की तस्करी की जाती है। गैंग लीडर वचन्धर यादव, निवासी ग्राम सुढना थाना कन्दवा, जनपद चन्दौली के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अभियुक्त का दो आपराधिक इतिहास बताया गया है।


गैंग सदस्य अजय राम, निवासी ग्राम सुढना, थाना कन्दवा, जनपद चन्दौली के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अभियुक्त का दो आपराधिक इतिहास बताया गया है।


इस गैंग द्वारा गोवंश की तस्करी की जाती है। गैंग लीडर अफसर उर्फ अफसार खाँ, निवासी ग्राम डुमरी, थाना दुर्गावती  जनपद भभुआ, बिहार के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अभियुक्त का कुल चार आपराधिक इतिहास बताया गया है।


गैंग का सदस्य अपरबल यादव, निवासी ग्राम खरहनिया, थाना धानापुर, जनपद चन्दौली के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अभियुक्त का तीन आपराधिक इतिहास बताया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top