BIG BREAKING/VIDEO: चंदौली। नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले 7 गिरफ्तार, ऐसे खुला मामला।

BIG BREAKING/VIDEO: चंदौली। नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले 7 गिरफ्तार, ऐसे खुला मामला।

0

सक्रिय अन्तर्प्रान्तीय गिरोह का भण्डाफोड़

चंदौली पुलिस ने प्रदेश व अन्य राज्यों में सक्रिय अन्तर्प्रान्तीय गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले 07 शातिरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड के युवाओं को निशाना बनाते हुए उन्हें नौकरी का झांसा देकर ठगने का काम करते थें। अभियुक्तों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं।


Chandauli news,chandauli police,fraud arrested, chandauli crime news,

बंद मकान पर कर रहें थें मीटिंग

बबासीर,

योग,

दरसअल, एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी क्राइम आशुतोष के नेतृत्व में साइबर सेल व थाना अलीनगर की पुलिस टीम ने चन्दरखा गांव के सामने हाईवे के किनारे बन्द पड़े मकान से 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जो कि आपस मे मीटिंग कर रहें थें।

Chandauli dentist,

Chandauli hospitals,

ऐसे खुला पूरा मामला

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 15 सितंबर को अलीनगर क्षेत्र निवासी अमित यादव, सुनील यादव पंकज कुमार यादव तथा चकिया क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार यादव, शिवा यादव, दीपू यादव, विपिन यादव, चंद्रजीत यादव और इलिया निवासी आदित्य नरायन, अजीत कुमार यादव के द्वारा पुलिस को लिखित सूचना दी गयी थी कि बीते दिसंबर 2021 में एसएससी (SSC), एनटीपीसी (N.T.P.C.), एग्रीकल्चर विभाग झारखण्ड मे नौकरी दिलाने के नाम पर सैयदराजा क्षेत्र निवासी अभिषेक पांडेय, ऋषि यादव, और अलीनगर निवासी सौरभ पांडेय तथा जनपद गौतमबुद्धनगर निवासी अमनदीप उर्फ रोहन द्वारा 22 लाख रुपये लेकर फर्जी एनटीपीसी (N.T.P.C.) लिमिटेड का ज्वाइनिंग लेटर दिया गया है। उक्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर, थाना चकिया और थाना इलिया में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की छानबीन शुरू की गई थी।


READ HERE TOO: चंदौली। VIDEO: अपने बैग में लाखों रुपया रख घूम रहा था व्यक्ति, देख कर यकीन नही करेंगे आप।



पूछताछ में आया हैरान कर देने वाली सच

पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला को गिरफ्तार अभियुक्तों का एक गिरोह है जिसका मुख्य सरगना प्रमोद कुमार मण्डल है तथा अभिषेक पाण्डेय उसका सहायक हैं। ये लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड में जरूरत मन्द लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लेते हैं। इसके बदले बेरोजगार युवाओं को विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों के फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदान करते हैं। इनलोगों के द्वारा इस कार्य के लिये अलग अलग जगहों पर अलग अलग पदाधिकारी नियुक्त किये जाते हैं जो जनता का विश्वास प्राप्त करते हैं तथा युवाओं को भ्रम में रखकर सरकारी नौकरी दिलाने के लिये पैसा लेते हैं। ठगी से जो पैसा मिलता है उसको प्रमोद कुमार मण्डल व अभिषेक पाण्डेय को भेजते हैं‌‌। गिरोह का मुख्य सरगना प्रमोद कुमार मण्डल ही हैं। उनके नीचे सहायक के रूप में अभिषेक पाण्डेय हैं तथा अमनदीप उर्फ रोहन, अनिकेत राघव, सौरभ पाण्डेय, ऋषि यादव तथा दीपक राणा स्थानीय पदाधिकारी हैं। ये लोग घूम-घूम कर नेटवर्किंग के माध्यम से अपने स्थानीय कर्मचारी नियुक्त करते हैं। जिनके माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी करते हैं। इन लोगों को जो भी पैसा मिलता है उसमें प्रमोद कुमार मण्डल द्वारा हिस्सेदारी तय की जाती है।


एसपी ने किया खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अभिषेक पाण्डेय, ऋषि यादव, प्रमोद कुमार मण्डल, सौरभ पाण्डेय, अनिकेत राघव, अमनदीप उर्फ रोहन और दीपक राणा है जिनके विरुद्ध पूछताछ सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं एसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपये ईनाम देने का घोषणा किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top