VIDEO: चंदौली। कुर्सी पर बैठा कर डॉक्टर कर रहें मरीजों का इलाज, सीएमएस ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार।

VIDEO: चंदौली। कुर्सी पर बैठा कर डॉक्टर कर रहें मरीजों का इलाज, सीएमएस ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार।

0

जिला अस्पताल में लापरवाही

चंदौली के जिला अस्पताल में इनदिनों एक बार फिर से लापरवाही उजागर हुई है। मरीजों को कुर्सी पर बैठा कर डाक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। कारण ये है कि अस्पताल में बेड ही उपलब्ध नही है। हालांकि इसके पीछे अस्पताल में मरीजों की अधिक भीड़ बताया गया है।


Cmo,cmo chandauli,dm,dm chandauli,hospital,chandauli hospital,

 कुर्सी पर बैठा कर इलाज शुरू

Yoga,yog,yog guru,yoga teacher,

चंदौली के पं0 कमलापति चिकित्साकय में अस्पताल के डॉक्टर मरीज को कुर्सी पर बिठा कर इलाज कर रहें है। आपको बता दें की हाल में जिला अस्पताल में मरीजों का इजाफा हुआ है। मरीजों की तादात इतना ज्यादा है को कई सारे मरीजों को बेड नही मिल पा रहा। फलस्वरूप मरीजों को कुर्सी या अन्य जगहों पर बैठा कर डॉक्टर उनका उपचार कर रहें है।




Chandauli dentist,dental clinic,

Chandauli hospitals,hospital,



सीएमएस ने सीएचसी/पीएचसी को ठहराया ज़िम्मेदार

इस संबंध में सीएमएस डॉ0 उर्मिला सिंह ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी अधिक है। उन्होंने बताया कि सीएचसी और पीएचसी से उन मरीजों को भी अस्पताल में रेफर किये जा रहें है जो कि वहीं ठीक हो सकते थें जिस कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक है। उन्होंने जल्द ही अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था करवाने की बात कही। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top